योगी के गढ़ में हो रहा स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, गंदगी में पढ़ रहे स्कूली बच्चे

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 11:16 AM (IST)

गोरखपुरः कूड़े वाला स्कूल,जी हां सुनने में ये अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सौ फीसदी सच है। ये स्कूल और कहीं नहीं सीएम योगी के शहर गोरखपुर गांव में है, जहां बच्चो के भविष्य ही नहीं बल्कि उनके स्वास्थ से भी खिलवाड़ किया जा रहा है।

दरअसल मामला जिले के प्राथमिक विद्यालय खोराबार विकास खंड के झरवा गांव का है। जहां कई दिनों से स्कूल के बाहर कूड़ा पड़ा हुआ है। बच्चो को कूड़े के ढेर के पास पढ़ाया जाता है। कोई भी अभिवाहक अपने बच्चे को इस स्कूल में भेजना ही नही चाहते लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ऐसे कूड़े वाले स्कूल में भेजने को मजबूर कर रही है।

गोरखपुर ही नहीं आसपास के इलाको में इंसेफ्लाइटिस जैसी बीमारी वर्षो से तांडव मचा रही है और इस बीमारी से बचाव भी गंदगी से दूर रहकर किया जा सकता है, लेकिन स्कूल के समय मे खाना, पीना, पड़ना, खेलना सब इस कूड़े के ढेर के पास विद्यालय में ही करना पड़ता हैं। वहीं प्रभारी बीएसए प्रेम चंद शर्मा ने कहा कि इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।