राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी की मंजूरी देने से देवरिया में खुशी

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 07:11 PM (IST)

देवरिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय मंत्री परिषद द्वारा राष्ट्रीय भर्ती एजेन्सी की स्थापना को मंजूरी देने की खुशी में उत्तर प्रदेश के देवरिया में भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं नेपार्टी कार्यालय पर मिठाई खिला खुशी जाहिर की और प्रधानमंत्री समेत केंद्र सरकार का आभार जताया।

पार्टी के जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री परिषद द्वारा नेशनल रिक्रूटमेंट एजेन्सी के गठन का निर्णय स्वागत योग्य है। यह व्यवस्था ईज आफ रिक्रूटमेंट, ईज आफ सेलेक्शन तथा ईज आफ जॉब प्लेसमेंट प्रदान करते हुये ईज आफ लिविंग के लिये मील का पत्थर साबित होगी। इस भर्ती एजेन्सी द्वारा विभिन्न निकायों में कामन एजिजिबिलटी टेस्ट माकिर्ंग के आधार पर होगी,जिससे युवाओं को कई परीक्षाओं से मुक्ति मिलेगी,इससे संसाधन भी बचेंगे।

उन्होंने कहा कि यह एक योग्य पारदर्शी व्यवस्था होगी जिससे योग्य और प्रतिभाशाली युवाओं को नौकरी में जबरदस्त अवसर मिलेगा। उम्मीद है कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से प्रेरित होकर राज्य सरकारें भी यह व्यवस्था अपनायेगी।

 

Ramkesh