चौथे चरण के लिए आज पीएम मोदी 2 और अखिलेश यादव 6 रैलियों को करेंगे संबोधित

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2017 - 11:18 AM (IST)

इलाहाबादः यूपी में चौथे फेज के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। इसी के तहत सोमवार को मोदी की झांसी के उरई और इसके बाद इलाहाबाद में विजय शंखनाद रैलियां होंगी।मोदी की रैली को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। माना जा रहा है कि इस बार भी रैली में उनके निशाने पर सपा-कांग्रेस का अलायंस और राहुल-अखिलेश होंगे। बीजेपी के नेता इन रैलियों में 1 लाख से ज्यादा की भीड़ जुटने का दावा कर रहे हैं। मोदी सुबह 11 बजे उरई के कोंच में रैली करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे इलाहाबाद में चुनावी रैली करेंगे।

चौथे फेज में इन जिलों में होनी है वोटिंग
यूपी में चौथे फेज के लिए 12 जिलों की 53 सीटों पर 23 फरवरी को वोटिंग होनी है। इनमें प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, रायबरेली जैसे जिले शामिल हैं। बता दें, अब तक तीन फेज के चुनाव हो चुके हैं। चार फेज और बाकी हैं। अखिलेश यादव की भी आज 6 रैलियांसीएम अखिलेश यादव भी सोमवार को 6 रैलियां करेंगे। वह सुबह 11.30 बजे रायबरेली के ऊंचाहार में, 12.20 बजे अमेठी, 1.15 बजे भदैया, 2.20 बजे सुल्तानपुर, 3.15 बजे सुल्तानपुर सदर और 3.50 बजे फैजाबाद के मिल्कीपुर में रैलियां करेंगे।