रायबरेली रेल हादसाः PM मोदी ने की घायलों के स्वस्थ होने की कामना, मृतकों के प्रति जताया शोक

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 11:48 AM (IST)

रायबरेलीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायबरेली रेल हादसे में हुई 7 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। पीएम कार्यालय ने मोदी को उद्धृत करते हुए ट्वीट में लिखा कि रायबरेली में ट्रेन दुर्घटना में हुई लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार, रेलवे और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल सभी दुर्घटनास्थल पर हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।  

बता दें कि, मालदा टाऊन से नई दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस के इंजन और 6 बोगियां उत्तर प्रदेश में रायबरेली के निकट आज सुबह पटरी से उतर गईं। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हादसा रायबरेली के निकट हरचन्दपुर के बाबापुर के पास सुबह करीब छह बजे हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय डीएम और अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं। डॉक्टरों का एक दल भी घटनास्थल पर प्राथमिक इलाज देने के लिए मौजूद है। 

वहीं हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। 

Deepika Rajput