PM के पास गरीब की बात सुनने का समय नहीं, लेकिन चीन के राष्ट्रपति को झूला झूलाने का समय हैः सिंधिया

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 03:00 PM (IST)

फतेहपुर सिकरीः चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 5 साल पहले आपके बीच एक हस्ती (मोदी) आपका वोट बटोरने और मांगने आए थे। वोट बटोरने के बाद वो एक बार भी आपके समक्ष नहीं आए। अब जब 60 दिन की घड़ी लग गई है तो फिर से आपके पास वोट बटोरने आएंगे, लेकिन अब उन लोगों के चेहरों से झूठ के मुखौटे उतारने और उन्हें सच का आईना दिखाने का वक्त आ गया है।

सिधिंया यही  नहीं रूके उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पास गरीब की कुटीर में आने का समय नहीं है, लेकिन उनके पास पाकिस्तान में जाकर बिरयानी खाने का समय है। पीएम के पास किसान की कुटीर में आने का समय नहीं है, लेकिन 84 देशों के नेताओं को झप्पी डालने का समय है। सिधिंया ने कहा प्रधानमंत्री के पास गरीब की बात सुनने का समय नहीं हैं, लेकिन चीन के राष्ट्रपति के साथ साबरमति के तट पर झूला झूलने और खांडवे व ढोकला खाने का समय है। मोदी नौजवानों के लिए पान और पकौड़ों वाली सरकार लेकर आए हैं। अंत में उन्होंने शायरी की इन लाइनों को "आंधियों की जिद है जहां बिजलियां गिराने की, हमारी भी जिद है वहीं आशिया बनाने की, अगर असूलों पर टक्कर लगे तो टक्कराना जरूरी है, अगर जिंदा हो तो जिंदा नजर आना भी जरूरी है" बोलकर जनता में उत्साह भर दिया।

Ruby