PM Kisan 21st Installment Date 2025: किसानों का इंतजार खत्म, तय हो गई तारीख...इस दिन मिलेगा 2 हजार रुपए
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 01:26 PM (IST)
PM Kisan 21st Installment Date 2025: पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, अब एक लंबे समय के बाद उनका यह इंतजार खत्म हो गया है और अधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया गया है कि 19 नवंबर को 21वीं किस्त जारी किया जाएगा।
जल्द करा लें रजिस्ट्रेशन | PM Kisan 21st Installment
सरकार की तरफ से यह भी कहा गया है कि पीएम किसान सम्मान निधि के लाभकारी जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वे सभी किसान जल्द ही रजिस्ट्रेशन करा लें। पोस्ट में लिखा गया है की “पीएम-किसान की 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को जारी की जाएगी. कृपया लिंक पर क्लिक करें और अभी पंजीकरण करें. https://pmevents.mygov.in” इसका मतलब है कि योजना में शामिल होना अब भी जारी है।
पीएम - किसान की 21वीं किस्त का हस्तांतरण दिनांक - 19 नवंबर 2025
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) November 14, 2025
कृपया लिंक पर क्लिक करें और अभी रजिस्टर करें।
🔗https://t.co/1ZtiUfG3Y0
PM-Kisan’s 21st installment will be released on 19th November 2025.
Please click the link and register now.
🔗https://t.co/1ZtiUfG3Y0… pic.twitter.com/d8kvXprfRE
हर साल दी जाती है 6 हजार| PM kisan Samman Nidhi Kab Aaegi
इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, जो तीन किस्तों में मिलती है. अब तक सरकार 20 किस्तें जारी कर चुकी है और अब 21वीं किस्त अक्टूबर में आने की उम्मीद है. सरकार हर चार महीने में 2000 रुपये की किस्त देती है।
मोबाइल नंबर करें अपडेट | PM kisan Samman Nidhi Kab Aaegi
कई बार OTP न आने या गलत जानकारी की वजह से पेमेंट अटक जाती है. इसलिए जरूरी है कि आप अपना मोबाइल नंबर और बैंक डिटेल्स चेक कर लें. अगर आपने मोबाइल नंबर बदल लिया है या अपडेट करना चाहते हैं, तो pmkisan.gov.in पर जाएं.
यहां “Farmers Corner” में “Update Mobile Number” पर क्लिक करें। अपना आधार नंबर डालें और OTP वेरिफाई करें. नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और सेव कर दें। ध्यान रखें, मोबाइल नंबर वही होना चाहिए जो आपके आधार से लिंक हो, तभी OTP आएगा और अपडेट सफल होगा।

