PM Kisan Yojana 21st Installment: दिवाली के बाद ही आएगी 21वीं किस्त, ई-केवाईसी और भू-सत्यापन ज़रूरी

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 08:07 PM (IST)

PM Kisan Yojana 21st Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े करोड़ों किसानों को इस बार अपनी अगली किस्त का थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। सरकार की तरफ से संकेत मिल चुके हैं कि 21वीं किस्त अब दिवाली के बाद जारी की जाएगी। इससे पहले माना जा रहा था कि यह किस्त त्योहार से पहले आ सकती है, लेकिन अब समय कम बचा है और आधिकारिक घोषणा भी नहीं हुई है।

क्या है पीएम किसान योजना और किसे मिलता है लाभ? PM Kisan Yojana 21st Installment
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल तीन किस्तों में कुल ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।

हर किस्त: ₹2,000 / PM Kisan Yojana 21st Installment
किस्त की संख्या: अब तक 20 किस्तें जारी
अगली (21वीं) किस्त: दिवाली के बाद आने की संभावना
कब आ सकती है 21वीं किस्त?

सूत्रों के अनुसार, अब तक सरकार या कृषि मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। लेकिन फिलहाल इतना तय है कि यह किस्त दिवाली (23 अक्टूबर 2025) से पहले जारी नहीं होगी।

किन किसानों की अटक सकती है किस्त? PM Kisan Yojana 21st Installment

अपात्र किसान: जो गलत दस्तावेजों या फर्जीवाड़े के ज़रिए योजना में शामिल हुए हैं, उनके नाम हटाए जा रहे हैं। ऐसे किसानों से रिकवरी भी की जा सकती है।

इन दो कामों को करवाना जरूरी:- PM Kisan Yojana 21st Installment
ई-केवाईसी (e-KYC)
भू-सत्यापन (Land Verification)
यदि ये दोनों कार्य पूरे नहीं हैं तो किसान की किस्त अटक सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

static