परिवर्तन रैली के मंच पर पहुंचे PM मोदी, रेल दुर्घटना से दुखी होकर फूलों से नहीं करवाया स्वागत

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2016 - 05:26 PM (IST)

आगरा: आगरा में परिवर्तन रैली के मंच पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर की रेल दुर्घटना से दुखी होकर स्वागत नहीं करवाया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 3 साल बाद रविवार को आगरा में जनता के बीच पहुंचे। यहां उन्‍होंने ग्रामीण आवास योजना का शुभारंभ और मथुरा-पलवल चौथी रेल लाइन का शि‍लान्‍यास किया। 

परिवर्तन रैली को संबोधि‍त करते हुए बोले PM मोदी:-
1. कानपुर रेल हादसे की जांच की जाएगी
2. मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाएगी
3. राहत-बचाव की हरसंभव कोशिश जारी है
4. खुद का घर भी बनाएंगे और पैसे भी कामाएंगे
5. करोड़ों -करोड़ों घर बनाए जाने हैं
6. सच्चे अर्थ से घर बनाने का काम शुरु कर रहा हूं
7. राजमिस्त्री बनने से लोगों को रोजगार मिलेगा
8. सबसे ज्यादा गरीबों का समर्थन मिला
9. देश सोने की तरह चमकेगा
10. जनता का तर बेकार नहीं जाएगा
11. गरीबों के पास नहीं होता काला धन
12. जो आप कष्ठ उठा रहे हैं उससे फायदा होगा
13. आदिवासी,किसान,माताएं-बहनें उठा रहीं कष्ठ
14. व्यवस्था में सुधार करना है तो करूंगा
15. आप लोगों के सपने सच होकर रहेंगे
16. गरीबों को प्राथमिकता देकर आगे बढ़ रहे हैं
17. नोटबंद से आप लोगों को असुविधा हुई
18. लेकिन कुछ लोगों की सारी जिंदगी तबाह
19. कालेधन वालों को मैंने सख्त सजा दी
20. चिटफंड में करोड़ों-करोड़ों रुपए गायब हुए थे
21. इस कदम से आगे भी पैसा आएगा



UP Breaking News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें