ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम किया संबोधन, कहा- युद्ध में हर बार हमने पाक को धूल चटाई है

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 08:40 PM (IST)

लखनऊ: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी आज पहली बार देश को संबोधित किया  पीएम ने पहले देश की सेना को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत की पराक्रमी सेनाओं और खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान को असीम शौर्य दिखाया है।

 

पहलगाम में आतंकियों ने बर्बारता की उसका जवाब सेना ने दिया है।प्रधानमंत्री ने कहा कि दुश्मनों को अब हमारी महिलाओं के माथे के सिंदूर मिटाने के परिणाम का एहसास हो गया है; ‘ऑपरेशन सिंदूर' सिर्फ नाम नहीं था। जब ‘राष्ट्र प्रथम' हमारा संकल्प होता है, तो दृढ़ निर्णय लिए जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के हमले में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादी मारे गए है। पाकिस्तान जिसे खाद पानी दे रहा है एक दिन वहीं उसे खत्म कर देगा। इस लिए वह अपने यहां आतंकवादियों को पहले खत्म करे। बुरी तरह पिटने होने के बाद पाकिस्तान ने हताश होकर हमसे संपर्क किया। पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे हमारी सैन्य ताकत से पाकिस्तानी ड्रोन को ढेर कर दिया। पाकिस्तान ने हमसे हमले रोकने की गुहार लगाई, लेकिन हमने तभी इस पर विचार किया, जब उन्होंने अपने दुस्साहस को रोकने का वादा किया। भारत ने पाकिस्तान की आत्मा पर हमला किया है, हमारी मिसाइलों ने उसके हवाई ठिकानों को नुकसान पहुंचाने के लिए सटीक हमला किया। 

हमने पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान को स्थगित रखा है, भविष्य उसके व्यवहार पर निर्भर करेगा। भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा। हमने नए युग के युद्ध में अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है। यह युग युद्ध का नहीं है, लेकिन यह युग आतंकवाद का भी नहीं है। आतंक और वार्ता एक साथ नहीं चल सकते; आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते तथा पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। पाकिस्तान को अपने आतंकी ढांचे को नष्ट करना होगा, शांति का कोई और रास्ता नहीं है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static