इस वजह से PM मोदी को मिलने के लिए आई थी यह 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2017 - 12:42 PM (IST)

मेरठ:उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद देने के लिए एक 90 साल की बुजुर्ग महिला रैली स्थल पर पहुंच गई। इस बुजुर्ग महिला को पीएम से मिलने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन उसने पीेएम का भाषण सुनकर उन्हें आशीर्वाद जरुर दिया।

क्या कहना है बुजुर्ग महिला का?
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की रैली स्थल पर पहुंची 90 साल की इस बुजुर्ग महिला ने अपना नाम फूलवती बताया। इस बुजुर्ग महिला का कहना था कि वह इसलिए आई है, क्‍योंकि उसने सुना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं। उसने बताया कि वह नरेंद्र मोदी को ठीक से देख नहीं सकती, लेकिन सुन जरुर सकती है। इसीलिए मैं नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए आई हूं।

सम्मान के साथ बुजुर्ग महिला को बैठाया कुर्सी पर
रैली में जब एसआई रितेश कुमार ने इस बुजुर्ग महिला को अकेले देखा तो उन्होंने एक बीजेपी के कार्यकर्त्ता को उन्हें कुर्सी पर बैठाने के लिए कहा। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्त्ता फूलवती को लेकर उस ब्लॉक में गया, जहां महिलाएं बैठी थीं। कार्यकर्त्ता ने पूरे सम्मान के साथ बुजुर्ग महिला को कुर्सी पर बिठाया।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें