106 साल के नेता को फोन कर PM मोदी ने पूछा हालचाल, मिला ये आशीर्वाद

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 11:46 AM (IST)

कुशीनगरः पूरा देश लॉकडाउन है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार पार्टी नेताओं को फोन कर उनका और उनके क्षेत्र का हालचाल जान रहे हैं। साथ ही पीएम कोरोना संकट के बीच पुराने पार्टी नेताओं से भी कुशल मंगल पूछ रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 106 साल के बुजुर्ग भाजपा नेता व जनसंघ के टिकट पर वर्ष 1977 में नौरंगिया से विधायक रहे श्री नारायण उर्फ भुलई भाई से बात कर उना हालचाल जाना। 

106 साल के बीजेपी नेता ने दिया पीेएम को ये आशीर्वाद 
पीएम मोदी ने फोन पर उनसे बात करते हुए कहा कि आपको देखे बहुत दिन हो गए थे, सोचा इस संकट की घड़ी में आपका हालचाल जानकर आशीर्वाद ले लूं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने उनके पूरे परिवार को प्रणाम कहा। वहीं प्रधानमंत्री का फोन आने से उत्साहित पूर्व विधायक ने बताया कि अब उनकी उम्र 106 साल की है। उन्होंने प्रधानमंत्री को स्वस्थ रहने तक देश का नेतृत्व करने का आशीर्वाद दिया।

दो बार विधायक रह चुके ये नेता 
बता दें कि रामकोला ब्लॉक के पगार गांव निवासी श्री नारायण उर्फ भुलई भाई वर्ष 1974 और 1977 में नौरंगिया से जनसंघ के टिकट पर विधायक चुने गए। वर्ष 1980 में भाजपा के गठन होने पर भाजपा में आ गए।

Tamanna Bhardwaj