करोड़ों की सौगात देने कल वाराणसी आ रहे PM मोदी, बाबा विश्वनाथ का भी लेंगे आशीर्वाद
punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 06:20 PM (IST)

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर हैं। पीएम कल वाराणसी को 1800 करोड़ की सौगात देंगे। ऐसे में पीएम मोदी के आगमन के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके साथ ही पीएम मोदी कल बाबा विश्वनाथ के भी दर्शन करेंगे।
बता दें कि पीएम मोदी करीब 1200 करोड़ के 13 प्रोजेक्टस की नींव रखेंगे। साथ ही 595 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वहीं, प्रशासन ने प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे को लेकर 1812.11 रुपए की योजनाओं की सूची तैयार की है। जिसमें 1220.58 करोड़ रुपए की 13 योजनाओं का शिल्यानास है। वहीं, 591.53 करोड़ रुपए की 32 परियोजनाओं का लोकार्पण है।
पीएम मोदी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिल्यनास के साथ-साथ जनता को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के आगमन के लिए सभी विभाग अलर्ट हैं। लोक निर्माण के विभाग को भी आदेश दिया गया है कि पंडाल बनाने समेत अन्य कार्यों के टेंडर को फाइनल किया जाए। बाकी के सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को बड़ा झटका, गुलाम नबी आजाद ने प्रचार समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया

Recommended News

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्र को संबोधित करेंगी

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने वाले वैश्विक नेताओं का आभार व्यक्त किया

सीसीआई ने अडाणी समूह को एसीसी लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट्स के अधिग्रहण की मंजूरी दी

कोविड-19 : गुजरात में 599, जम्मू-कश्मीर में 563, पुडुचेरी में 77 और नगालैंड में चार मामले मिले