देश को 'मोस्ट एट्रेक्टिव डेस्टिनेशन' बनाने का काम PM मोदी ने कियाः राजनाथ सिंह

punjabkesari.in Sunday, Jul 29, 2018 - 02:12 PM (IST)

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ दौरे के दौरान केंदीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत देश को 'मोस्ट एट्रेक्टिव डेस्टिनेशन' बनाने का काम किया है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में ये कीर्तिमान स्थापित किया है। ये बेहद अहम है कि यूपी इन्वेस्टर्स समिट में जिस निवेश के एमओयू साइन हुए थे। उसमें 60 हजार करोड़ से ज्यादा की निवेश परियोजनाओं की शुरुआत 6 महीने से पहले ही हो रही है।

सिंह ने कहा कि बहुत कम ऐसे मौके ऐसे होते हैं। जब पीएम किसी शहर में 2 दिन लगातार जाते हैं। कल जब मोदी आये थे। तब भी वो खाली हाथ नहीं थे और आज भी एक बड़ी शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अब भारत के विकास का एक्सप्रेसवे सिर्फ दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बैंगलुरू से ही नहीं बल्कि यूपी की राजधानी लखनऊ से भी गुजरता है।

गृह मंत्री ने कहा कि इंवेस्टर्स समिट की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही की थी, जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे। देश को अगर पीएम ने मोस्ट एट्रैक्टिव डेस्टिनेशन बनाया, वहीं यूपी को निवेशकों के लिए मोस्ट एट्रैक्टिव डेस्टिनेशन योगी जी ने बनाया है। 

Tamanna Bhardwaj