UP में सड़क हादसे में 9 की मौत पर PM मोदी ने जताया दुख, की आर्थिक मदद देने की घोषणा

punjabkesari.in Sunday, May 22, 2022 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए, जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपए की वित्तीय सहायता की घोषणा की। मोदी ने ट्वीट किया,‘‘उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।‘‘ इसके अलावा, प्रधानमंत्री कार्यालय ने हादसे में जान गंवाने वालों और घायलों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया,‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से प्रत्येक को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।‘‘ उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर 11 लोगों को ले जा रही बोलेरो के खड़े ट्रक से टकरा जाने से 9 लोगों की मौत हो गई। अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सड़क हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static