महाकुंभ में भगदड़ पर PM Modi ने जताया दुख, लिखा- हादसा अत्यंत दुखद, मैं लगातार CM के संपर्क में हूं

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2025 - 12:49 PM (IST)

प्रयागराज : प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,“प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।”

जानें कैसे हुआ हादसा 
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के लिए मंगलवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा हुआ था। दोपहर में भीड़ बेकाबू हो गई। बेकाबू भीड़ ने कई जगहों पर लगी बैरिकेडिंग भी तोड़ दी थी। रात में स्नान शुरू होने के बाद संगम में भीड़ बढ़ गई। संगम तट और उसके आसपास लाखों श्रद्धालु जमा हो गए। जिसको जहां जगह मिली नहीं चला गया। लाखों स्नानार्थियों की भीड़ संगम तट के करीब ठहर गई, जिससे स्थिति बिगड़ने लगी। रात करीब दो बजे स्थिति नियंत्रित हो गई और भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। बड़ी संख्‍या में लोग दबने की वजह से घायल हुए हैं। बता दें कि यह हादसा मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी लगाने के लिए आई अत्‍यधिक भीड़ के चलते हुआ है। अचानक मची भगदड़ से किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। 

अस्पताल के बाहर एंबुलेंस का तांता 
आपको बता दें कि महाकुंभ के अस्पताल में पहुंचने वाले घायलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अस्पताल के बाहर एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है। राहत और बचाव कार्य में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है। वहीं इस घटना को लेकर मेलाधिकारी विजय किरन आनंद का कहना है कि अफवाह के कारण भगदड़ हुई है। 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी का इलाज महाकुंभ नगर के केंद्रीय अस्पताल में चल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static