गरीबी और पिछड़ापन के अभिशाप से PM मोदी ने लोगों को दिलाई आजादी: योगी

punjabkesari.in Saturday, Dec 11, 2021 - 02:06 PM (IST)

बलरामपुर: उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जिले में सरयू नहर के उद्घाटन करनेप्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी पहुंचे, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य भी उपस्थितरहें। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि पूर्वीउत्तर प्रदेश आजादी के बाद से लगातार उपेक्षित था। इसलिए यहां गरीबी और पिछड़ापन था,लेकिन यहां के अभिशाप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लोगों को आजादी दिलाई है।

उन्होंने कहा कि 1972 मेंसरयू नहर परियोजना को मंजूरी मिली थी। लेकिन तब से ये परियोजना पूरी नहीं हो पाई। कारण था, तत्कालीन सरकार, चाहेवो कांग्रेस, सपा या बसपा की रही हो, लेकिन किसी ने रुचि नहीं ली। नतीजा 40 वर्ष में परियोजना आधी भी पूरी नहीं हो पाई थी।इस दौरान उन्होंने कहा कि मात्र 4 दिन पहलेगोरखपुर में 31 साल पहले बंद हुए का खाद कारखाने का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया है।एम्स की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने के बाद काम में तेजीआई। यह देश की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक है सरयू नहर परियोजना है, प्रदेश के9 जिलों के खेतों को पानी देने का काम करेगा। इससे किसानें के खेतों में सोनाउगलेंगे।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj