UP के लिए PM मोदी ने दिए हवाई जहाज, एयरलिफ्ट होगी ऑक्सीजन
punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 12:24 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में खतरनाक जानलेवा कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है। ऐसे में संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है। लिहाजा प्रदेश भर में ऑक्सीजन की किल्लत ने मरीजों व उनके परिजनों की नींद तोड़ कर रख दी है। इसी बीच राहत भरी खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के लिए हवाई जहाज दिए हैं जिससे ऑक्सीजन एयरलिफ्ट होगी।
बता दें कि यूपी में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुरोध पर पीएम मोदी ने टैंकर पहुँचाने के लिए यूपी को हवाई जहाज दिये हैं। जहां एक हवाई जहाज़ से 2 ख़ाली टैंकर बोकारो पहुँचाए जाएंगे और वहां से भरे हुए टैंकर ट्रैन से लखनऊ आएंगे। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी के लिए हिंडन से भी ऑक्सीजन एयरलिफ्ट कराने के लिए व्यवस्था की जाएगी।