लखनऊ में 26 अक्टूबर को कृषि कुंभ का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 11:29 AM (IST)

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले‘कृषि कुंभ-2018’ का 26 अक्टूबर को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन कर किसानों को संबोधित करेंगे।  

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने तिलक हाल में आयोजित कृषि कुंभ की तैयारियों की प्रगति समीक्षा बैठक में बताया कि कृषि कुंभ का समापन 28 अक्टूबर को केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। कृषि कुंभ का आयोजन भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान के परिसर में 26 से 28 अक्टूबर तक आयोजित हो रहा है।  

उन्होंने बताया कि कृषि कुंभ में केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह भी भाग लेंगे। कृषि मंत्री ने अभी तक की तैयारियों पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि शेष कार्यों को भी समय से पूर्ण कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि कृषि कुंभ में आने वाले किसानों एवं अतिथियों की सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाये। इस बैठक में दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, गन्ना विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेश राणा तथा कृषि विपणन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह ने भी भाग लिया। 

Ruby