PM मोदी मां गंगा से सिर्फ वादा ही नहीं बल्कि सौदा भी करते: राहुल गांधी

punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2017 - 08:53 AM (IST)

वाराणसी:कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोजगार देने वादा पूरा नहीं किया। राहुल ने कहा कि उन्होंने वादा किया था कि अगर केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी तो हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा पर वह दो लोगों को रोजगार नही दे पाए।

मोदी ने माफ किए विजय माल्या के 500 करोड़ रुपए
राहुल ने कहा कि मोदी ने विजय माल्या के 500 करोड़ रुपए माफ किए। लेकिन हम गरीब युवाओं को 20 लाख रुपए देंगे ताकि वेे स्वरोजगार कर सकें। कांगे्रस नेता वाराणसी के पिन्डरा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के लिए सभा को सबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उप्र के दो करोड़ किसानों का कर्जा और बिजली बिल माफ कराने के लिए वे गए तो मोदी जी कुछ नहीं किया। अब कह रहे हैं कि उप्र में सरकार बनते ही कर्जा माफ कर देंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सिर्फ मां गंगा से वादा ही नहीं करते बल्कि गंगा मां से सौदा भी करते है। पहले प्रधानमंत्री बनने के लिए सौदा किया अब प्रदेश में सरकार बनाने के लिए सौदा कर रहे है। परन्तु जनता अब उनके झांसे में आने वाली नहीं है।