PM Modi आज वाराणसी दौरे पर, करेंगे 1780 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास
punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 07:38 AM (IST)
वाराणसी: अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को 28 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। आधिकारिक प्रवक्ता नेबताया कि मोदी (Modi) जन सुविधा से जुड़ी 28 विकास की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें जलकल विभाग (hydrology department) की अति महत्वाकांक्षी सौर ऊर्जा परियोजना भी शामिल है। दो मेगावाट प्रतिदिन बिजली उत्पादन क्षमता वाली इस परियोजना से जलकल विभाग का बिजली का बिल 30 प्रतिशत कम हो जायेगा। प्रधानमंत्री (Prime Minister) सुबह करीब साढ़े 10 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ‘वन वल्डर् टीबी समिट' (One World TB Summit)को संबोधित करेंगे जबकि बाद में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में 1780 करोड़ रुपए से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक पैसेंजर रोपवे का पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
मोदी वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक पैसेंजर रोपवे का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना की लागत लगभग 645 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। पांच स्टेशनों वाली यह रोपवे प्रणाली 3.75 किलोमीटर लंबी होगी। पीएम नमामि गंगे योजना के तहत भगवानपुर में 55 एमएलडी क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे। इस प्लांट का निर्माण 300 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से किया जाएगा। प्रधानमंत्री खेलो इंडिया योजना के तहत सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास कार्य के दूसरे एवं तीसरे चरण का शिलान्यास करेंगे। स्थानीय सांसद सेवापुरी में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित किए जाने वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे और भरथरा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,चेंजिंग रूम से लैस फ्लोटिंग जेट्टी सहित विभिन्न अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
जल जीवन मिशन के तहत 19 पेयजल योजनाओं का करेंगे लोकार्पण
इसके अलावा वह जल जीवन मिशन के तहत 19 पेयजल योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पेयजल की इन योजनाओं से 63 ग्राम पंचायतों के 3 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। ग्रामीण पेयजल व्यवस्था को और मजबूत करने से उद्देश्य से, प्रधानमंत्री इस मिशन के तहत 59 पेयजल योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एटीसी टॉवर,भेलूपुर स्थित वाटर वर्क्स परिसर में दो मेगावाट क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र, कोनिया पम्पिंग स्टेशन में 800 किलोवाट क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र, सारनाथ में नया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समेत विभिन्न परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
जल निगम के अधिशासी अभियंता शहरोज़ दोस्त ने बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 17.24 करोड़ रुपए हैं। इसमें 14,400 स्क्वायर मीटर में करीब 3700 से अधिक सोलर पैनल लगाए गए हैं। इसमें 40 सोलर ट्री हैं। एक सोलर ट्री पर 10 सोलर पैनल लगे होंगे। यहां सौर ऊर्जा से कुल दो मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। सोलर पैनल से प्रतिदिन औसतन 9000 यूनिट बिजली पैदा होगी, जिसकी कीमत लगभग 72 हजार रूपये होगी, जो ग्रिड में जाने के बाद विभाग के नियमानुसार बिल का एडजस्टमेंट करेगा। सोलर ऊर्जा पर किया जा रहा खर्च 6 से 7 सालों में निकल आएगा।
अपने संक्षिप्त दौरे में 3 अंतर्गृही यात्रा पथ के पुनर्विकास का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
मोदी अपने संक्षिप्त दौरे में तीन अंतर्गृही यात्रा पथ के पुनर्विकास का उद्घाटन करेंगे। भगवान शंकर के त्रिशूल के आकार के अनुरूप काशी तीन खंडों में बसी है। जिसे विशेश्वर खंड, केदारेश्वर खंड और ओंकारेश्वर खंड के नाम से जाना जाता है। तीनों खंडों में पौराणिक महत्व वाले करीब 301 मंदिर मौज़ूद हैं। सनातन धर्म को मानने वाले इन तीनों खंडों की अंतरगृही परिक्रमा करते हैं। मान्यता है कि इस यात्रा से विशेष पुण्य फल प्राप्त होता है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तीनों अंतरगृही यात्राओं में पड़ने वाले देवस्थलों व मंदिर परिसर का 3.08 करोड़ में जीर्णोद्धार करा दिया है। इन मार्गों में मौजूद मंदिरों पर लिखे गए नाम के साथ ही क्यूआर कोड भी है, जिससे मंदिर की संपूर्ण जानकारी मिल सकती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

कर्नाटक में कांग्रेस को 136 सीटें मिलीं अब मध्य प्रदेश में 150 सीटें मिलेंगी: राहुल गांधी का विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा

रायुडू को लेकर उथप्पा का चौंकाने वाला बयान, बोले- उन्हें मौका मिलना चाहिए था