वाराणसी दौरे पर PM मोदी, तमिल संगमम ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2023 - 02:38 PM (IST)

वाराणसी: हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव भाजपा की शानदार जीत के बाद अब भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है, दरअसल, पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से आज लोकसभा चुनाव को जीतने का मंत्र कार्यकर्ताओं को दे सकते है। पीएम दो दिन तक वाराणसी में प्रवास करेंगे। इसके दौरान वह वाराणसी स्थित कटिंग मेमोरियल स्कूल मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे।

वहां प्रधानमंत्री पीएम आवास, पीएम स्वनिधि, पीएम उज्ज्वला जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं18 दिसंबर को प्रधानमंत्री वाराणसी के उमराहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर वह महामंदिर के श्रद्धालुओं को भी संबोधित करेंगे।

इसके पश्चात, प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाके सेवापुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे।  वह काशी संसद खेल प्रतियोगिता 2023 के प्रतिभागियों के कुछ खेल कार्यक्रमों को देखने के बाद, वह कार्यक्रम के विजेताओं के साथ बातचीत भी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे।  पीएम मोदी  43वें दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 17 और 18 दिसंबर को वाराणसी प्रवास के दौरान काशी में रहेंगे।
 

Content Writer

Ramkesh