...जब प्रयागराज में PM मोदी ने पुरोहितों से किया सवाल- अपना उत्तर प्रदेश मजबूत है न

punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 12:30 PM (IST)

प्रयागराजः रविवार को प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरोहितों से कुंभ आयोजन की भव्यता और अन्य सुविधाओं को लेकर सवाल किए। इस दौरान पीएम ने पूछा कि अपना उत्तर प्रदेश मजबूत है न? इसके जवाब में पुरोहितों ने कहा कि हर जगह कुंभ की तारीफ हो रही है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। भारत ही नहीं बल्कि विश्व भर से लाखों-करोड़ों श्रद्धालु पहली बार संगम में पवित्र स्नान कर हर्षोल्लास से अपने गंतव्यों को रवाना हुए।

PunjabKesariबता दें कि, प्रयागराज में सबसे पहले पीएम मोदी ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने गंगा मां को दूध अर्पित किया और आरती उतारी। बाद में पीएम ने कुछ स्वच्छताग्रहियों के प्रति आभार एवं सम्मान का इजहार करते हुए उनके पांव गंगाजल से साफ किए। सफेद तौलिये से उनके पांवों को पोंछा और दुशाला भेंट किया। दुशाले में दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ का ‘लोगो’ लगा हुआ था। प्रधानमंत्री ने जिन स्वच्छताग्रहियों को सम्मानित किया उनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static