आधी रात को बनारस रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए PM मोदी, योगी के साथ यात्री सुविधाओं का लिया जायजा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 01:12 PM (IST)

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ देर रात बैठक करने के बाद उन्होंने रात में एक बजकर 13 मिनट पर बनारस रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी और सीएम योगी ने फ्लीट स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के सर्कुलेटिंग एरिया से होते हुए वे प्लेटफॉर्म संख्या आठ पर पहुंचे, जहां स्टेशन की व्यवस्थाओं और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।

करीब दस मिनट ठहरने के बाद रवाना हुए। इसके पूर्व प्रधानमंत्री ने विश्वनाथ धाम का पुनः अवलोकन किया।

मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, " अगला पड़ाव...बनारस स्टेशन है। हम रेल संपर्क बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छ, आधुनिक और यात्री अनुकूल रेलवे स्टेशनों को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj