PM मोदी पहुंचे स्वर्वेद महामंदिर, सदगुरु सदाफलदेव को किया नमन... सीएम योगी भी रहें मौजूद

punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 03:57 PM (IST)

वाराणसी: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी काशी में स्वर्वेद महामंदिर में सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान के 98वें वार्षिकोत्सव एवं 5101 कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ कार्यक्रम में पहुंचे,

जहां सदगुरु सदाफलदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और पूरे परिसर का परिक्रमा करते दिखें। नरेंद्र मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।

इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि हमारा देश इतना अद्भुत है कि यहां जब भी समय विपरीत होता है, कोई ना कोई संत विभूति समय की धारा को मोड़ने के लिए अवतरित हो जाती है। सद्गुरु सदाफलदेव जी ने समाज के जागरण के लिए विहंगम योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यज्ञ किया था। आज वह संकल्प बीज हमारे बीच एक वटवृक्ष के रूप में हमारे सामने खड़ा है।

उन्होंने कहा कि जब हम बनारस के विकास की बात करते हैं तो इससे पूरे देश के विकास का रोड-मैप भी बन जाता है। मोदी ने कहा आज देश आजादी की लड़ाई में अपने गुरुओं और तपस्वियों के बलिदान को नमन कर रहा है।

काशी में कितने ही लोगों से मेरी बात हुई। स्टेशन का भी कायाकल्प हो चुका है। बनारस देश को नई दिशा दे रहा है। उन्होंने कहा कल रात 12-12.30 बजे बाद जैसे ही मुझे अवसर मिला,  मैं अपनी काशी में जो काम चल रहा है, जो काम हुए हैं उन्हें दिखने निकल पड़ा था।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj