‘बनारस’ रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे PM मोदी

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 03:41 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लंबी कोशिशों के बाद मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम अब बदल गया है। केंद्र के साथ ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की भी अनुमति मिल चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। पीएम के 19 अक्टूबर को काशी आने की संभावना जताई जा रही है। पीएम आदर्श ब्लाक के रूप में विकसित हो रहे सेवापुरी में विकास योजनाओं से संबंधित कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं।

गौरतलब है कि बीते वर्ष वाराणसी के लोगों की मांग पर तत्‍कालीन रेल राज्‍यमंत्री मनोज सिन्‍हा ने नाम परिवर्तन कराने का प्रयास शुरु किया था। लिहाजा केंद्र सरकार से अनुमति व राज्‍यपाल की संस्तुति मिलने के बाद मंडुआडीह रेलवे स्‍टेशन का नाम बदलकर अब बनारस स्‍टेशन कर दिया गया है।

 

Moulshree Tripathi