महाराजगंज और देवरिया में आज रैली को संबोधित करेंगे PM मोदी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2017 - 11:55 AM (IST)

लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महराजगंज और देवरिया में रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री लगभग दोपहर 1 बजे महाराजगंज में तो वहीं करीब 3 बजे देवरिया में रैली को संबोधित करेंगे। पीएम की इन रैलियों के अलावा मोदी पार्टी बीजेपी अपनी सहयोगी पार्टियों के उम्मीदवारों के समर्थन में पूर्वांचल में 3 और चुनावी सभाएं करेंगे।

महाराजगंज और देवरिया में नरेंद्र मोदी की रैली
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी पहले महराजगंज में जिला जेल के पास सुबह 11 बजे रैली करेंगे। इसके बाद मोदी की दूसरी रैली दोपहर 1 बजे देवरिया के आईटीआई मैदान के सामने होगी। आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को मऊ में रैली को संबोधित किया था। रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की आंधी है और 13 मार्च को विजयी होली होगी। उन्होंने कहा था कि सपा, बसपा और कांग्रेस को तीसरे दौरे के बाद ये समझ में आ गया है कि वे हारने जा रहे हैं।

4 मार्च को 8 जिलों की 49 सीटों पर होगा मतदान
इस चरण में 8 जिलों की 49 सीटों पर मतदान होना है। इसमें कुल 587 उम्मीदवार है। एक करोड 70 लाख से अधिक मतदाता हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए करीब दो लाख सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इस चरण में फरेंदा, नौतनवां, सिसवा, महाराजगंज(सु), पनियरा, खड्डा, पडरौना, तमकुहीराज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला(सु), कैम्पियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहरी, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी(सु), चौरीचौरा, बांसगांव (सु), चिल्लूपार, रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपाररानी, सलेमपुर(सु), बरहज, अतरौलिया, गोपालपुर, सगडी, मुबारकपुर, आजमगढ, निजामाबाद , फूलपुर पवई, दीदारगंज, लालगंज(सु), मेहनगर(सु), मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद गोहना(सु), मऊ, बेल्थरारोड (सु), रसडा, सिकन्दरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया क्षेत्र में मतदान होगा।