परियोजनाओं की सौगात देने के लिए 7 जुलाई को वाराणसी आएंगे PM मोदी, तैयारियां शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 04:29 PM (IST)

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर हैं। पीएम मोदी परियोजनाओं की सौगात देने के लिए वाराणसी आ रहे हैं। ऐसे में पीएम के आगमन से पहले तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस बीच लोकार्पण और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं की सूची भी शासन को भेज दी गई है।

बता दें कि जिले में शिक्षा मंत्रालय की तरफ से प्रस्तावित राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी द्वारा आयोजित होने वाला है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है कि पीएम इस दौरे पर पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग के सभी पड़ाव और धर्मशालाओं के नवीनीकरण की आधारशिला रखेंगे।

अनुमान है कि इस काम में करीब 35 करोड़ रूपए खर्च होंगे। इस दौरान वे पर्यटन से जुड़ी 60 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास भी कर सकते हैं। पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर वहां तैयारियां काफी तेज हो गई हैं। 
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj