बनारस में PM मोदी खाएंगे टेस्टी दही-पापड़ी और आलू टिक्की, पुरवा में पिएंगे लस्सी

punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 12:48 PM (IST)

वाराणसीः देश के प्रधानमंत्री व बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के सांसद नरेंद्र दामोदर दास मोदी ठीक साढ़े 10 बजे वायुसेना के विशेष विमान से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया। उनके लिए जोर-शोर से पूरी मुस्तैद सुरक्षा के साथ तैयारियां की गई हैं। इसके बाद उन्होंने आकर्षण का केंद्र व भारत और जापान की दोस्ती का प्रतीक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर समेत 280 योजनाओं का उद्घाटन बटन दबाकर उद्घाटन किया। अपने इस दौरे के दौरान पीएम काशी के स्वादिष्ट व्यंजनों का भी मजा लेंगे।

बता दें कि पीएम का खान-पान बिल्कूल संतुलित रहता है। मगर काशी में वह फेमस दही-पापड़ी, टेस्टी आलू टिक्की खाएंगे। इसके साथ ही पुरवा की लस्सी, नारियल पानी और तरबूज का जूस भी अन्य बनारसी व्यंजनों के साथ परोसा जाएगा। जिसका वह आनंद लेंगे। 

Content Writer

Moulshree Tripathi