PM Modi राम मंदिर पर फहराएंगे 190 फीट ऊंचा धार्मिक ध्वज, डॉ. मोहन भागवत समेत ये नेता रहेंगे मौजूद

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 01:46 PM (IST)

लखनऊ: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 25 नवंबर को मंदिर पर ध्वज चढ़ाया जाएगा। यह इस बात का प्रतीक है कि मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है। जिस ऊंचाई तक ध्वज को ले जाना है, वह जमीन से लगभग 190 फीट ऊंचा है। ध्वज का आकार तय हो चुका है। आरोहण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत के करकमलों से होगा।

PunjabKesari
सुबह 8 बजे करना होगा मंदिर परिसर में प्रवेश 
इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश पर केंद्रित रखा गया है। महासचिव ने अनुरोध किया है कि सभी लोग 24 नवंबर की शाम तक आ जाएं। आठ बजे से मंदिर परिसर में प्रवेश करना होगा। नौ बजे के आसपास परिसर के भीतर प्रवेश बंद हो जाएंगे। 25 नवंबर को विवाह पंचमी है।

PunjabKesari
25 नवंबर को है विवाह पंचमी 

अयोध्या के सभी स्थानों पर राम विवाह का उत्सव मनाया जाता है। 12 से 15 स्थान संभावित हैं, जहां सड़कों पर भगवान राम की बरात निकालेंगे। बरात शाम 4 बजे के बाद निकालें। ध्वजारोहण का आयोजन दो बजे तक पूरा हो जाएगा। अंदर छह हजार निमंत्रितजन पंक्तिबद्ध होकर दर्शन करेंगे। कार्यक्रम में आने वालों के निवास की व्यवस्था को देखते हुए 1600 कमरे बुक कर लिए गए हैं। आमंत्रित कार्यकर्ताओं के रहने, निवास आदि की व्यवस्था श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

static