5 अगस्त को अन्न वितरण समारोह शुरू करेंगे PM मोदी, UP के एक करोड़ लोगों को मिलेगा फ्री अनाज

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 03:54 PM (IST)

लखनऊः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अन्न वितरण समारोह शुरू करेंगे। जिसके तहत एक दिन में एक करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिलेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी 5 अगस्त को अन्नोत्सव मनाने जा रहे हैं। प्रदेश के एक करोड़ गरीबों को एक दिन में पांच किलो अनाज दिया जाएगा।

बेहद खास है 5 अगस्त
बता दें कि पांच अगस्त देश के कई बड़ी घटनाओं का गवाह रहा है। इसी दिन देश ने सर्जिकल स्ट्राइक किया। पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाया गया। पांच अगस्त को ही अयोध्या में पीएम मोदी ने भगवान श्रीराम मंदिर की आधारशिला रखी गई। इसी महत्वपूर्ण दिन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना" में 5 अगस्त को प्रदेशवासियों को मार्गदर्शन देंगे। इसके साथ ही राशन कार्ड धारकों से संवाद भी करेंगे। आगे बता दें कि लगभग 80 हजार स्थानों पर कार्यक्रम होना प्रस्तावित है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static