PM मोदी ने चित्रकूट के प्रसिद्ध रघुबीर मंदिर में की पूजा-अर्चना, कई कार्यक्रमों में लिया हिस्सा

punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2023 - 05:26 PM (IST)

चित्रकूट: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में प्रसिद्ध रघुबीर मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए दोपहर में चित्रकूट पहुंचे। उनका श्री राम संस्कृत महाविद्यालय का दौरा करने, दिवंगत उद्योगपति अरविंद भाई मफतलाल की 'समाधि' पर पुष्पांजलि अर्पित करने और जानकीकुंड चिकित्सालय की नई शाखा का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मफतलाल के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जो रणछोड़दास जी महाराज से प्रेरित थे, जिन्होंने 1968 में श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट की स्थापना की थी। विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी तुलसी पीठ भी जाएंगे। वह कांच मंदिर में पूजा करेंगे और दर्शन करेंगे और तुलसी पीठ के जगद्गुरु रामानंदाचार्य का आशीर्वाद लेंगे।

वह एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे जहां वह अष्टाध्यायी भाष्य, रामानंदाचार्य चरितम और भगवान श्री कृष्ण की राष्ट्रलीला नामक तीन पुस्तकों का विमोचन करेंगे। तुलसी पीठ, चित्रकूट में एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सामाजिक सेवा संस्थान है, जिसकी स्थापना 1987 में जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा की गई थी और यह हिंदू धार्मिक साहित्य के अग्रणी प्रकाशकों में से एक है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static