गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए पीएम मोदी की भावुक अपील

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2016 - 07:45 PM (IST)

सहारनपुर : भाजपा नीत राजग सरकार के दो साल पूरे होने पर यहां आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां सरकारी डॉक्टरों को बड़ी राहत दी वहीं उनसे एक मार्मिक अपील भी की। उन्होंने डाक्टरों से अपील की कि हर महीने की नौ तारीख को डाक्टर गरीब प्रसूता की मुफ्त में जांच व इलाज करें। प्रसूति के समय कभी-कभी मां की अकाल मौत भी हो जाती है।


देश के एक करोड़ लोग यदि गैस पर सब्सिडी छोड़ सकते हैं तो डाक्टर साल में 12 दिन गरीब प्रसूता का मुफ्त में इलाज क्यों नहीं कर सकते। इससे गरीब मां की मृत्यु नहीं होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले यदि ज्यादा मेडिकल कालेज बने होते तो डाक्टरों की कमी नहीं होती। उनकी सरकार इस दिशा में काम कर रही है। डाक्टरों की कमी को दो वर्ष में पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन वह इस पर काम कर डाक्टरों की संख्या हर हाल में बढ़ाने की कोशिश करेंगे।