PNB खाताधारक 8 अगस्त तक करा लें ये काम, नहीं तो अकाउंट हो सकता है फ्रीज, बैंक ने ग्राहको किया अलर्ट
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 03:09 PM (IST)

यूपी डेक्स: पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहको लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। अगर आप का भी खाता पंजाब नेशनल बैंक(PNB) में है तो आप के लिए ये बड़ी खबर है। क्योंकि बैंक ने अपने खाताधारकों को KYC कराने के लिए निर्देश जारी किया है। इसके लिए बैंक ने 8 अगस्त तक तारीख निर्धारित की है। ऐसा न करने पर लेनदेन करने (जमा एवं निकासी) में परेशानी हो सकती है। पंजाब नेशनल बैंक के अनुसार ऐसे अकाउंट होल्डर्स जिन्होंने 30 जून तक अपनी KYC अपडेट नहीं कराई है, उन्हें KYC अपडेट कराना है। बैंक ऐसे कस्टमर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए सूचना दे रहा है। इसे अलावा बैंक ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X पर भी इसकी जानकारी दी है।
कस्टमर केयर से लेकर सकते हैं जानकारी
बैंक ने ग्राहकों को निर्देश दिया है कि उपभोक्ता कस्टमर केयर नंबर 1800 1800 या 1800 2021 पर कॉल करके अधिक जानकारी ले सकते हैं। ये दोनों ही नंबर टोल फ्री हैं।
शाखा में जाकर करा सकते हैं KYC
ग्राहक बैंक के ब्रांच में जाकर अपना KYC अपडेट करा सकते हैं। बैंक में आपको KYC के फॉर्म मिलेंगे, उसे भरकर और साथ में जरूरी डॉक्यूमेंट में जैसे कि आप को पहचान पत्र के रूप में एड्रेस प्रूफ, लेटेस्ट फोटो, पैन कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, मोबाइल नंबर, आदि को अटैच कर जमा कर करना होगा। फॉर्म जमा करने के बाद आपका KYC अपडेट हो जाता है। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से जानकारी दे दी जाती है।
जानिए क्या है KYC?
आप को बता दें कि KYC का मतलब होता है "नो योर कस्टमर" यानी अपने ग्राहक को जानिये। KYC भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित एक पहचान प्रक्रिया है जिसकी मदद से बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाएं अपने ग्राहक के बारे में अच्छे से जान पाती हैं। बैंक और वित्तीय कंपनियां इसके लिए फॉर्म को भरवा कर इसके साथ कुछ पहचान के प्रमाण भी लेती हैं।