PNB घोटाला: नीरव मोदी का चौतरफा विरोध, एनएसयूआई कार्यकर्त्ताओं ने लगाए लापता पोस्टर

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2018 - 03:56 PM (IST)

आगराः पीएनबी घोटाले की वजह से सुर्खियों में आए नीरव मोदी का चौतरफा विरोध हो रहा है। एनएसयूआई के कार्यकर्त्ताओं ने आगरा के भगवान टॉकीज चौराहे पर नीरव मोदी के लापता होने के पोस्टर लगाए। साथ ही उन्होंने ये भी ऐलान किया कि सूचना देने वाले को 51000 का नगद इनाम दिया जाएगा।

एनएसयूआई के छात्र नेता अमित का कहना है कि नीरव मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौसी का बेटा है। इसलिए इतने बड़े घोटाले करने के बाद उसके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।

गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी ब्रांच में 11,360 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। ये घोटाला 2011 से 2018 तक चलता रहा और इन 7 सालों में करोड़ों रुपयों का ट्रांज़ैक्शन हो गया। इसमें जाने माने हीरा व्यापारी नीरव मोदी का नाम सामने आया है।