UP-उत्तराखंड जहरीली शराब मौत मामला: आरोपी 3 मुख्य शराब माफिया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 08:20 AM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में 15 से अधिक गांवों में जहरीली कच्ची शराब ने जमकर कहर बरपाया। 70 से अधिक लोग इसे पीकर मौत की नींद सो गए। इसके बाद से पुलिस प्रशासन एक्शन में आया। सहारनपुर-उत्तराखंड पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 मुख्य शराब माफिया को गिरफ्तार किया, जो गांवों में जहरीली कच्ची शराब की सप्लाई करते थे। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की जबकि जहरीली कच्ची शराब की सप्लाई करने वाले मुख्य सप्लायर अभी पुलिस पकड़ से दूर हैं।

पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी व हरिद्वार एसएसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 10 फरवरी को सोनू पुत्र फकीरा व फकीरा पुत्र लच्छी निवासी बालूपुर को गिरफ्तार किया गया। इनसे पूछताछ करने पर उन्होंने सरदार हरदेव सिंह पुत्र सुखविंद्र उर्फ सुक्का व सुखविंद्र उर्फ सुक्का पुत्र आशा सिंह निवासी चुनहैटी शेख के बारे में बताया। इन्होंने ही गांव बालूपुर में सोनू को जहरीली शराब बेचा था। 11 फरवरी को हरिद्वार पुलिस ने उपरोक्त हरदेव व सुक्का को गिरफ्तार किया।

सहारनपुर पुलिस ने एक सूचना पर उपरोक्त अभियुक्तों के साथ गुरु साहब उर्फ लाड्डी पुत्र सिंदर सिंह निवासी सरदारों का डेरा चुनहेटी शेख, टिंकू पुत्र धीर सिंह निवासी पुंडेन, सर्वेश उर्फ पिंकी गुप्ता पुत्र रघुवीर गुप्ता निवासी चुनहैटी शेख को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर जहरीली शराब में संलिप्तता स्वीकार की। हरदेव व लाड्डी ने बताया कि उन्होंने अपने साथी लखविंद्र उर्फ लक्खा पुत्र बलदेव निवासी पुंडेन से जहरीली शराब बनवाई। इसके बाद उसको आपस में बांट लिया। इन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें लाला उर्फ अर्जुन निवासी डाडली तेजुपुर हरिद्वार ने 200 लीटर का तरल पदार्थ मुहैया कराया। जिससे 50 लीटर तरल पदार्थ व 50 लीटर पानी मिलाकर 100 लीटर बनाकर देखा तो इसका रंग सफेद हो गया था। रंग को देखकर अर्जुन ने सही बताया। इसके बाद इसे गांवों में सप्लाई कर दिया। इसी के सेवन से कई गांवों में मौत हुई।

इनकी हुई गिरफ्तारी
- गुरु साहब उर्फ लाड्डी पुत्र सिंदर सिंह निवासी सरदारों का डेरा चुनहैटी गागलहेड़ी
- टिंकू पुत्र धीर सिंह निवासी पुंडेन
- सर्वेश उर्फ पिंकी गुप्ता पुत्र रघुवीर गुप्ता निवासी चुनहैटी

फरार मुख्य आरोपी
- लखविंद्र उर्फ बाबा पुत्र बलदेव सिंह निवासी सरदारों का डेरा पुंडेन गागलहेड़ी
- भरतु पुत्र चमेला निवासी पुंडेन
- कबूतरबाज उर्फ ऋषिपाल पुत्र नसीब निवासी भलस्वा नागल
- लाल उर्फ अर्जुन सिंह निवासी डाडली तेजुपुर हरिद्वार

Anil Kapoor