जहरीली शराब कांड: मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 8, जिला आबकारी अधिकारी निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 01:26 PM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है, जबकि 12 अधिक लोगों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

घाटमपुर क्षेत्र में परचून की दुकानों में अवैध रूप से मिलावटी शराब की बिक्री हो रही थी। शराब खरीदकर पीने वाले कुछ लोग गंभीर रूप से पहले बीमार हुए थे। बाद में 4 लोगों की मौत गई। कानपुर के एलएलआर अस्पताल में कई लोग भर्ती कराए गए, जहां कल 2 लोगों की जबकि आज तड़के एक मौत हो गई। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को लखनऊ के पीजीआई भेज दिया गया है।

वहीं जहरीली शराब कांड में शामिल 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 10 फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिला प्रशासन ने देर रात जिला आबकारी अधिकारी कानपुर को भी निलंबित कर दिया। इससे पहले घाटमपुर के इंस्पेक्टर को भी निलंबित कर दिया गया था।

 

Deepika Rajput