वाहन चेकिंग के दौरान मिला इतने किलो सोना, जानकर रह जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2017 - 11:01 AM (IST)

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में पुलिस की फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने 60 किलो सोना पकड़ा है। ये सोना बैंक की बैन में ले जाया जा रहा था। थाना करहल इलाके में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से चेकिंग के दौरान ये सोना बरामद हुआ है। गाड़ी में मौजूद लोगों के पास एचडीएफसी बैंक के कागजात मिले है, अधिकारी मामले की जांच में जुट गए है।

चेकिंग के दौरान 60 किलो सोना बरामद
गाड़ी में मौजूद एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी ने बताया कि वह आगरा की शाखा से लखनऊ गोल्ड लेकर जा रहे थे तभी करहल के पास चेकिंग के दौरान रोक लिया गया। पहले उन्हें थाना ले गए उसके बाद ट्रेजरी आफिस ले आए। कागजों की अभी जांच नहीं की है। गाड़ी में 60 किलो गोल्ड का स्टाक है। मामले में फ्लाइंग स्क्वाड के प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें