हिरासत में लिए गए युवक का शव ट्रैक पर मिला, चौकी इंचार्ज समेत 6 निलंबित

punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2017 - 08:39 AM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर के मंगलपुर क्षेत्र में युवती को भगाने के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिए गए युवक का शव आज ट्रैक पर मिला।पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवती को भगा ले जाने के आरोप में मालातीपुर गांव निवासी लल्ला सिंह को कनचौसी चौकी लाया गया था। लल्ला पुलिस हिरासत से भाग निकला और उसका शव आज कानपुर-दिल्ली रेल ट्रैक के किनारे मिला। पुलिस ने आशंका जताई है कि पुलिस हिरासत से भागते समय ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मृत्यु हो गई।

चौकी इंचार्ज राजीव कुमार समेत 6 पुलिसकर्मी निलंबित
इसकी सूचना मिलने पर परिजनों के साथ सैंकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और चौकी इंचार्ज पर लल्ला की हत्या कर शव को ट्रैक पर फैंकने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक (ए.एस.पी.) मनोज सोनकर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामला शांत कराया। पुलिस अधीक्षक (एस.पी.) प्रभाकर चौधरी ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज राजीव कुमार समेत 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। परिजनों की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें