बुलंदशहर: पुलिस पर ई-रिक्शा चालक को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप, दो पुलिसकर्मी निलंबित

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 02:44 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में पुलिस की तुगलकी कार्यावाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में बुलंदशहर से एक मामला सामने आया है जहां पुलिसकर्मियों पर एक ई-रिक्शा चालक को कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगा है। फिलहाल इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। 
PunjabKesari
पूरा मामला जिले के चौंढेरा गांव की एक मंदिर के पास की है जहा पर बीते रविवार को  यातायात जाम के दौरान  पुलिसकर्मियों ने गौरी शंकर नामक  ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी। इसके बाद चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। चालक के परिवार ने उन्हें अलीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां रविवार रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद एक उप निरीक्षक और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static