ड्रोन से चोरी की अफवाह पर सक्रिय हुई पुलिस, दुकानों पर ड्रोन जैसा बिकने वाला दस चाइनीज खिलौना जब्त

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 03:05 PM (IST)

भदोही ( राकेश सिंह ): इन दिनों जगह जगह ड्रोन से चोरी की अफवाह फैली हुई है जिसे देखते हुए भदोही जिले में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दुकानों पर बिकने वाला ड्रोन जैसा दस चाइनीज खिलौना जब्त किया है और दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि वो इस तरह का आसमान में उड़ने वाला खिलौना न बेचें।

गौरतलब हो कि भदोही जिले में प्रयागराज और जौनपुर बॉर्डर इलाकों में ड्रोन से रेकी और चोरी की अफवाह आम है। अब इस अफवाह पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने भी पूरी तरह सक्रिय हो गई है। बीते दिनों जिले के चौरी थाना क्षेत्र में आसमान में उड़ने वाला चाइनीज फ्लाइंग टॉय पुलिस ने बरामद किया था। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि कुछ शरारती तत्व यह अफवाह को और जोर देने के लिए इस तरह के सस्ते चाइनीज खिलौने आसमान में उड़ा देते हैं जिससे ग्रामीण भयभीत हो जाते हैं। बरामद ड्रोन जैसे खिलौने में न तो कोई कैमरा है और न ही उससे किसी तरह की रेकी या चोरी की जा सकती है।

ड्रोन जैसे खिलौने की पहचान होने के बाद पुलिस ने अभियान चलाकर भदोही के सुरियावां थाना क्षेत्र में तीन दुकानों से दस आसमान में उड़ने वाले खिलौने को जब्त किया गया है। साथ ही दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि इस तरह के खिलौने न बेचें और ऐसा खिलौना की मांगता है तो उसकी भी जानकारी पुलिस को दें। इसके साथ ही जिले में रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षित कर ग्रामीण इलाकों में इस अफवाह के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उनकी ड्यूटी लगाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static