जिला पंचायत अध्यक्ष पद का निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर सक्रिय पुलिस, मोनू सिंह पर कसा शिकंजा

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 01:40 PM (IST)

सुलतानपुर: पूर्व प्रमुख यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह को नगर पुलिस ने कल देर रात हिरासत में लेकर कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर के पास से उनके वाहनों के साथ काफिले को नगर पुलिस ने उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में रोककर लिया।  उनके समर्थक के अलावा साथ में चल रही फार्च्यूनर समेत अन्य वाहनों की पुलिस ने तलाशी ली। सूत्रों की मानें तो लॉकडाउन के उल्लंघन एवं अन्य मामले में उनके ऊपर कार्रवाई की गई है।  फिलहाल पुलिस अभी भी इस मामले में कुछ भी सार्वजनिक नहीं की है। पुलिस का मानना है कि ऐसे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

सूत्रों की माने तो जल्द ही होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के मद्देनजर जिला पंचायत सदस्यों की खरीद-फरोख्त एवं अपने पक्ष में वोटिंग को लेकर मतदाताओं को अपने प्रभाव में लेने पर रोकथाम लगाने को लेकर निगाह गड़ाये है। बताया जा रहा है कि मोनू सिंह की बहन अर्चना सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष पद की है प्रबल दावेदार,मैदान में उतरने वाले सम्भावित उम्मीदवार है। ऐसा माना जा रहा है कि इस लिए चोरी छिपे अपने-अपने पक्ष में मतदान कराने को लेकर अभी से जमकर पैरवी कर रहे है। फिलहाल जिला प्रशासन पूर्व प्रमुख यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह और उनके भाई चंद्रभद्र सिंह सोनू पर पहले ही गैंगस्टर का केस दर्ज कर चुकी है। फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि दोनो भाइयो से चुनाव प्रभावित करने का भय है जिससे जिला प्रशासन ने निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए यह कार्रवाई की है। 

Content Writer

Ramkesh