यूपी चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कसी कमर, बढ़ाई गश्त

punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 05:00 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा चुनाव में होने वाले पहले चरण के चुनाव में जहां एक तरफ सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित कर रहे है। वहीं जिला व पुलिस प्रशासन ने भी अब विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है। बात की जाए तो गाजियाबाद में आज जिला प्रशासन की तरफ से पोलिंग बूथों पर ड्यूटी लगने वाले कर्मचारियों को आज मतदान में यूज होने वाले उपकरणों को वितरित किया गया।

साथ ही वोट डालने और कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए ट्रेनिंग भी दी गई। बता दें कि गाजियाबाद में कल पहले चरण का चुनाव होना है। जिसमें 58 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। वहीं गाजियाबाद में 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाएगा। वहीं प्रशासन के द्वारा लोगों को भयमुक्त मतदान के लिए जागरूक करने के लिए सभी जगह पर गश्त बढ़ा दिया गया है। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj