पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 06:37 PM (IST)

प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने सोमवार को रानीगंज क्षेत्र से मुठभेड़ के दौरान 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार वाहन चेकिंग के दौरान रानीगंज पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश चौहरजन पुलिया के पास से लूट की योजना के लिए इकट्ठा हुए हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तीनों शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के कब्जे से 3 तमंचे, कुछ कारतूस लूट का, मोबाइल ,16 हजार से अधिक की नगदी बरामद की गई। पकड़े गए लुटेरों में रामपुर निवासी जीसान उर्फ अंसार खान ,रानीगंज निवासी फैजान और प्रतापगढ़ निवासी जावेद उर्फ जब्बे शामिल है। इन लुटेरों ने रानीगंज क्षेत्र में कुछ समय पहले 83 हजार रुपये का समान की लूट लिया था। इसके अलावा गत 12 जनवरी को सुल्तानपुर जिले के चांदा क्षेत्र के चौमती नहर पुलिया के पास एक वाहन चालक से 58 हजार 165 रुपया तथा दो मोबाइल छीन लिये थे। पकड़े गये बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।


 

Tamanna Bhardwaj