अपने बच्चों को कायदे कानून सिखाना भूले दारोगा-पटवारी, लूट की वारदातों के साथ हुए गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 01:23 PM (IST)

मेरठः सूबे के मुखिया के निर्देश है कि उत्तर प्रदेश पुलिस लोगों के लिए मिसाल बने और इसी पर पुलिस अमल भी कर रही है, लेकिन शायद यूपी पुलिस जनता को तो पाठ पढ़ा रही, लेकिन अपनी संतानों को कायदा कानून सिखाना भूल गई है। तभी तो उनकी संतान लूट जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रही है।

मामला थाना पल्लवपुरम क्षेत्र का है। यहां पुलिस को चैकिंग के दौरान सूचना मिली कि कुछ बदमाश लूूूट की वारदात को अंजाम देकर कर भाग गए हैं। पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर इन बदमाशों को दबोच लिया। दोनों बदमाशों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने बतायाा कि एक के पिता पुलिस महकमे में दरोगा के पद पर तैनात हैं, वहीं दूसरेेे बदमाश के पिता पटवारी हैं।

पकड़े गए दोनों बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दोनों ने बताया कि अब तक यह दोनों दर्जनों लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। साथ ही लुटेरों ने बताया कि वो अपनी अय्याशी पुरी करने के लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। 


 

Tamanna Bhardwaj