सपा की किसान यात्रा के अंतिम दिन कई नेताओं पर पुलिस का पहरा

punjabkesari.in Monday, Dec 14, 2020 - 09:55 AM (IST)

जौनपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) की किसान यात्रा के अंतिम दिन सोमवार को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय समेत पार्टी के अन्य नेताओं और पदाधिकारियों के घर के बाहर पुलिस का पहरा बैठा दिया है। जिले के जफराबाद विधानसभा क्षेत्र में किसान यात्रा के मद्देनजर भारी पुलिस बल सुबह से ही सपा के कद्दावर नेता के घर के बाहर तैनात कर दिया गया है। जिले में घरों के अंदर मौजूद सपा नेताओं पर बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है।

गौरतलब है कि कृषि कानून के विरोध में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में सपा ने 7 दिसम्बर से किसान यात्रा निकालने की घोषणा की थी। हालांकि सात दिसम्बर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को कन्नौज जाने से रोक दिया गया था जिसके बाद यादव धरने पर बैठ गये थे और बाद में उन्हे कुछ देर के लिए हिरासत में ले लिया गया था। पिछली 11 दिसम्बर को यादव ने बयान जारी कर 14 दिसंबर को राज्य व्यापी धरना प्रदर्शन का आवाहन किया था। पार्टी का दावा है कि सपा की किसान यात्राओं को बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है और किसानों के समर्थन में उसकी लड़ाई जारी रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static