‘आपकी शक्ल अपराधी से मिलती है’ कहकर आबु धाबी में पुलिस ने UP के कारोबारी को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2022 - 05:24 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के एक व्यापारी को अबू धाबी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अबू धाबी पुलिस का दावा है कि कारोबारी की शक्ल 1 क्रिमिनल से मिलती है। इसी शक पर उन्होंने प्रवीण को अरेस्ट कर लिया। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि 48 घंटे से उनका संपर्क नहीं हुआ है। पीड़ित परिवार ने डीएम से इस मामले में शिकायत की है।

दरअसल, कारोबारी प्रवीण कुमार सीमेंट और स्टील का कारोबार करते हैं। सीमेंट कंपनी ने पति-पत्नी को स्विजरलैंड टूर पर भेजा था। दोनों 11 अक्टूबर को दिल्ली से स्विजरलैंड के लिए रवाना हुए थे। इन लोगों को अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से स्विजरलैंड के लिए दूसरी फ्लाइट पकड़नी थी। उसी दौरान अबू धाबी पुलिस ने प्रवीण शर्मा को रोक लियाय उसने कहा कि आप की शक्ल एक अपराधी से मिलती है। प्रवीण की पत्नी उषा शर्मा को आबू धाबी से भारत के लिए भेज दिया गया।

प्रवीण की पत्नी उषा शर्मा और उनके परिवार जन गौतम बुध नगर जिला अधिकारी से इस मामले में मुलाकात की। जिलाधिकारी ने विदेश मंत्रालय और अबू धाबी में भारतीय दूतावास से संपर्क किया। फिलहाल, जिलाधिकारी ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिख परिवार को जल्द राहत देने का आश्वासन दिया है। 


 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj