11 रुपए के ताबीज से कोरोना वायरस भगाने वाले बाबा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 09:34 AM (IST)

लखनऊ: कोरोना वायरस से जहां पर लोगों को सलाह दी जा रही कि भीड़भाड़ वाले इलाके में कम निकले और बार-बार साबुन से हाथ को धोएं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें, तो वहीं प्रदेश की राजधानी में एक बाबा इस महामारी से भोले-भाले लोगों को गुमराह कर के मात्र 11रूपए में ठीक करने का दावा कर रहा है। इस पर पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिए है।

इंस्पेक्टर वजीरगंज दीपक दुबे ने बताया कि बाबा कई जगह कोरोना भगाने के बैनर व पोस्टर लगाए गए थे। मामले की जानकारी मिलने पर पोस्टर लगवाने वाले व्यक्ति की पहचान जवाहर नगर निवासी अहमद के तौर पर की गई। अहमद के खिलाफ पांबदी की कार्रवाई के साथ ही धोखाधड़ी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है।

बता दें कि कोरोना वायरस से बचने के लिए अनायास भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचना चाहिए। वहीं, घर से बाहर जाने वाले व्यक्ति को साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने की जरूरत है। न कि किसी अंधविश्वासी के चक्कर में पड़ कर पैसे को बर्बाद करे। 

Tamanna Bhardwaj