नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी IRS अधिकारी व पत्रकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 03:22 PM (IST)

इटावाः उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने लोगों को नौकरी आदि का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के 1 फर्जी आईआरएस अधिकारी व पत्रकार सहित कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास से नीली बत्ती लगी इनोवा कार भी बरामद हुई है।

पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में ये अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े।  अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा एवं थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम द्वारा लोगों को नौकरी आदि का झांसा देकर ठगी करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग करने के दौरान गिरोह के कुल 5 अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।ठगों के पास से उपायुक्त विजिलेंस अधिकारी का फर्जी आईडी कार्ड, भारी मात्रा में फैक्ट्री मेड रायफल, विभिन्न न्यूज चैनल की माइक आईडी, फर्जी मोहरे आदि सामान बरामद हुआ है।

पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ में अभियुक्त मनीष कुमार ने बताया कि विगत 2-3 वर्ष से लगातार IRS एवं IPS अधिकारी बनकर दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, इटावा व प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लोगों से ठगी का करते थे।

 

 
     

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static