पुष्पेंद्र के समर्थन में धरने पर बैठे तेज बहादुर व उनके साथियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 11:47 AM (IST)

झांसीः झांसी के पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर को लेकर सियासत गरमा गई है। मोंठ तहसील परिसर में पुष्पेंद्र के समर्थन में धरने पर बैठे सेना से बर्खास्त बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव समेत 40 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

तेज बहादुर मंगलवार को समर्थकों के साथ पुष्पेंद्र के घर पहुंचे थे। यहां उन्होंने मृतक के परिवार से मुलाकात कर उनके दर्द को सुना। तेज बहादुर ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि न्याय के लिए वो उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि लोकतंत्र की हत्या सरकारी मिशनरी कर रही है। उन्होंने कहा कि पुष्पेंद्र ने पुलिस को मनमुताबिक मांगें जाने वाले रुपये नहीं दिए, इसलिए उसका एनकाउंटर कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि, झांसी पुलिस ने बालू खनन में शामिल पुष्पेंद्र यादव को जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर गुरसराय इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस ने दावा किया था कि मुठभेड़ से कुछ घंटे पहले पुष्पेंद्र ने कानपुर झांसी राजमार्ग पर मोंठ के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान पर गोली चलाई थी।

Deepika Rajput