वन जीवो की तस्करी करने वाले दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, भारी मात्रा में कछुए,अजगर सांप बरामद

punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 05:04 PM (IST)

मुज़फ्फरनगर: इंसान अपने स्वारथ के लिए न जाने कितने पशु पक्षियों एवं वन्य जीओं की तस्करी कर प्रकृति के ढ‍़ाचे को बिगाने में दिन रात लगा रहता है। जिससे हमारे प्रयार्वरण में संतुलन बिगड़ता जा रहा है। ऐसा ही ताज मामला मुज़फ्फरनगर जनपद से सामने आया है जहां पर एक तस्कत बड़ी संख्या में वन्य जीयों की तस्करी कर करते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी ने एक तालाब में 37 कछुए व दो बड़े अजगर, सांप को तस्कतरी करने के लिया रखा था। इसकी भनक पुलिस को लग गई इस पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार लिया है।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक मामला मुज़फ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां पर दो तस्कर गंगा नदी से दो बड़े अजगर, और लगभग 37 कछवे पकड़ कर तस्करी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। इस पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी अतुल श्रीवास्तव ने बताया तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।  कि इनके और नेटवर्क कहा तक फैला हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static